अर्चना कुमारी। दिल्ली शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया फंसते जा रहे हैं और उन्हें करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पकड़े जाने का अनुमान अरविंद केजरीवाल को पहले से था और वह पूर्व में ही भविष्यवाणी कर चुके थे कि सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वह ईश्वर से उम्मीद करते हैं कि वह जल्द जेल से बाहर आएंगे।
बताया जाता है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने सुबह 11 बजे पेश हुए थे और पूछताछ से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था तथा राजघाट पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई के समक्ष उन्होंने शराब घोटाले को लेकर एक भी सवालों का जवाब सही ढंग से नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का फैसला किया गया।
हालांकि उससे पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचने पर कहा कि, मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं और उन्होंने यहां तक कहा कि ‘मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से नहीं डरता। उनके गिरफ्तारी पर भाजपा के नेता कपिल मिश्रा का कहना था कि अब केजरीवाल की बारी है और उन्हें भी जेल के भीतर किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने जिन धाराओं में गिरफ्तार किया है उन धाराओं में सेक्शन 120b यानी क्रिमिनल काॅन्सपरेसी, 477a यानी इंटेंट टू फ्रॉड और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का सेक्शन 7 उन पर लगाया गया है, सोमवार के दोपहर के आसपास उन्हें सीबीआई की अदालत में पेश किया जा सकता है.इससे पहले सीबीआई मुख्यालय के सामने सिसोदिया से पूछताछ को लेकर आप नेताओं ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय समेत कई नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और सीबीआई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार को कोसने लगे लेकिन बाद में हंगामा बढ़ता देख दक्षिणी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दिया गया । बताया जाता है कि इससे पहले पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय पहुंचने के सभी रास्तों को ब्लॉक कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित कर दी थी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीबीआई मुख्यालय लोधी रोड तथा आसपास के इलाकों में पहले से ही आशंका थी कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का वहां जमावड़ा हो सकता है ,जिसके बाद वहां धारा 144 लागू कर दिया गया। इसके विरोध में जब नेता सड़क पर बैठ गए तब पुलिस बलों ने उन्हें जबरन उठाकर हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है सीबीआई कार्यालय के आसपास धारा 144 लगी हुई है और यह नेता और कार्यकर्ता बिना किसी अनुमति के लगातार नारेबाजी कर रहे थे, जिस कारण इन्हें हिरासत में लिया गया। उत्तेजित कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए थे और अपने नेता को रिहा करने की मांग कर रहे थे।
इस मामले को लेकर दिल्ली में स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कई नेताओ ने धरना देना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने इन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि पुलिस ने जहां दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को हिरासत में लिया है।
उनके अलावा सांसद संजय सिंह, विधायक कुलदीप कुमार, दिलीप पांडेय और मेयर शैली ओबेरॉय को हिरासत में लिया गया है। सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है तथा आने वाले समय में दोनों दलों के बीच घमासान दिख सकता है।